अंता। नेशनल हाईवे 27 पर बटावदी के पास दो बसों की हुई भिड़ंत में एक दर्जन लोग घायल हो गए। वही दोनों बसे टकराने के बाद पलटी खा गयी। ऐसे में यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद आस पास के लोगों ने घायलों को बसों से बाहर निकाला गया तथा 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल बारां पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कोटा से तेज गति से बारां की तरफ जा रही लोक परिवहन की बस असंतुलित होकर डिवाइडर से दूसरी ओर कूद गयीं। दूसरी दिशा से कोटा जा रही रोडवेज बस से टकरा गई। हादसे में दोनों बसों में सवार एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अंता थानाधिकारी रूप सिंह ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।