संदेश न्यूज,कोटा। एसओजी कोटा यूनिट ने मध्यप्रदेश के मुख्य हथियार सप्लायर बहादुर सिंह उर्फ सरदार को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। एटीएस एवं एसओजी अतिरिक्त महानिदेशक अनिल पालीवाल ने बताया कि एसओजी के प्रकरण में लंबे समय से वांछित चल रहे मध्यप्रदेश बड़वानी का मुख्य हथियार सप्लायर बहादुर सिंह उर्फ सरदार की गिरफ्तारी के लिए एसओजी कोटा की टीम मध्यप्रदेश गई थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम ने गांव पलसूद में निगरानी की और आरोपी के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी बीस साल से हथियारों की सप्लाई में लगा हुआ था। अभी तक अभियुक्त करीब 500 से ज्यादा देशी कट्टे बनाकर विभिन्न राज्यों में सप्लाई कर चुका है। आरोपी पानी के खराब पाईप व कबाड़ी से मिले सामान का इस्तेमाल कर अवैध देशी कट्टे, पिस्टल व रिवाल्वरबनाने में माहिर है। आरोपी कारतूस भी खुद के स्तर पर बनाते है। एक देसी कटटे को आरोपी दो से ढ़ाई हजार रुपए में बेचते हैं जो आगे बीस से पच्चीस हजार रुपए में बिकता है। अभियुक्त थाना पलसूद का हिस्ट्रीशीटर भी है जिसके खिलाफ मध्यप्रदेश में आठ प्रकरण दर्ज है।
अभियुक्त से इसके अन्य साथियों, सप्लायर्स और सप्लाई के बारे में पूछताछ की जा रही है।