संदेश न्यूज,कोटा। केशोरायपाटन थाना क्षेत्र में तीरथ के पास पत्थर से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार अंबेडकर कॉलोनी कुन्हाड़ी निवासी सोभाग बाई गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे एमबीएस अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने चैक कर उसे मृत घोषित कर दिया। कुन्हाड़ी अंबेडकर कॉलोनी निवासी सौभाग भाई केशोरायपाटन के कार्तिक मेले में खिलौने की दुकान लगाने के लिए बाइक पर सवार होकर जा रही थी। तीरथ के पास पत्थर से भरे ट्रेक्टर ट्राली द्वारा टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।