संदेश न्यूज,कोटा। जवाहर नगर थाना इलाके से दो नाबालिग भाई लापता है। परिजन इनकी तलाश में भटक रहे है। पुलिस भी तलाश के प्रयास में जुटी है। परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दी,जिसके बाद पुलिस की तरफ से तलाश शुरु की गई। बालक विशाल की उम्र 14 और गौरव की उम्र दस साल है। दोनों सोमवार सुबह दस बजे से लापता है। इनके पिता का नाम राकेश खींची है। विशाल ने काले रंग की शर्ट और गौरव ने नीले रंग की शर्ट पहन रखी है। दोनों बालक कहीं भी नजर आए तो जवाहर नगर थाने के इन नंबर 07442350611, 8058382757,8764520503 और पुलिस कंट्रोल रुम के 07442350777,07442350778 नंबर पर सूचना दे सकते हैं।