संदेश न्यूज,कोटा। नयागांव रावतभाटा रोड स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में एक बार फिर बाल अपचारी आपस में उलझ गए। बाथरुम जाते समय एक बाल अपचारी ने दूसरे पर धारधार हथियार से हमला कर दिया। चम्मच के बने हथियार से दूसरे अपचारी ने पहले अपचारी पर जानेलवा हमला कर दिया। जिससे उसके चेहरे पर चोट आई। संप्रेषण गृह के स्टॉफ ने घायल को न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही अपचारियों के दो गुट आमने सामने हो गए थे।