संदेश न्यूज,सुनेल। सुनेल थाना इलाके में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने कोटा से गुरुवार को हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है। गौरतलब है कि आठ अक्टूबर को ढाबला खींची गांव में मकान में महिला और तीन बच्चों की लाशे मिली थी। चारों की हत्या कर दी गई थी। मामले में परिवार का मुखिया शाकिर फरार था,जिसे एमबीएस हॉस्पिटल के पास से हिरासत में ले लिया।