संदेश न्यूज,कोटा। मर्दानी 2 फिल्म का ट्रेलर लांच होते ही इसका विरोध भी शुरु हो गया है। कोटा को लेकर बनाई गई इस फिल्म में कोटा शहर को रेप सिटी के तौर पर प्रस्तुत किया जा रहा है। ट्रेलर में ऐसा ही नजर आ रहा है,जिसके बाद शहरवासियों ने इस फिल्म को बेन करने की मांग की है। श्री सर्राफा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र ने इस संबध में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। गौरतलब है कि इस फिल्म की शूटिंग कोटा में ही हुई है। रानी मुखर्जी ने इस फिल्म के कई सीन कोटा में शूट किए गए है। फिल्म के ट्रेलर में कोटा के कोचिंग सिटी होने और रेप की घटनाएं होने की बात कही गई है। ट्रेलर देखने के बाद शहरवासियों ने इसके प्रति गुस्सा जाहिर किया। लोगों ने मांग की कि इस फिल्म का प्रदर्शन ही नही होना चाहिए। फिल्म दिसंबर के दूसरे सप्ताह में रिलीज होने वाली है।
यह कोटा का नाम खराब करने की साजिश
कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी व अध्यक्ष क्रांति जैन ने फिल्म का विरोध करते हुए कहा कि यह फिल्म पूरी तरह झूठी व मनगढ़ंत कहानी पर आधारित है। इसमें कोटा का सीधे तौर पर नाम लेकर कोटा की छवि खराब करने की कोशिश की गई है। यह कोटा के शैक्षणिक माहौल को बिगाड़ने की साजिश है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म से कोटा का नाम हटवाया जाए। इस पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए, अन्यथा कोटा में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।