संदेश न्यूज,कोटा। शहर में हम लोग संस्थान की तरफ से चंबल नदी को स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखने के लिए रैली का आयोजन किया गया। हम लोग संस्थान की पहल पर यह रैली आयोजित की गई जो बारहदरी से रवाना हुई और रामपुरा तक निकाली गई। कलक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। जिसमें शहर के सैकडों लोगो ने भाग लिया। जनप्रतिनिधि और प्रबुद्धजन इस पहल से जुडे। इससे पहले नाटक का मंचन भी किया गया। चंबल नदी कोटा और आस पास के क्षेत्रो के लिए जीवनदायिनी का काम करती है। इसे स्वच्छ बनाए रखने के लिए हम लोग संस्थान की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।