संदेश न्यूज। कोटा. शहर की सड़कों पर यातायात में बाधक बन रहे अवैध तरीके से लगे ठेले, सड़क के किनारे पर लगी गुमटियों और दुकानदारों के अतिक्रमण के खिलाफ हाड़ौती विकास मोर्चा का अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। विकास मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अध्यक्ष राजेंद्र सांखला के नेतृत्व में नगर निगम आयुक्त से मुलाकात की और ज्ञापन दिया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अतिक्रमण हटाने के मामले में नगर निगम की कार्यशैली पर आपत्ति जताई। इस पर निगम आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि यूआईटी व पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान पूरे शहर में चलाया जाएगा। शहर की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त करवाया जाएगा, ताकि यातायात सुगम हो सके।