संदेश न्यूज। कोटा. एलेन कॅरियर इंस्टीट्यूट का दो दिवसीय संस्कार महोत्सव शुक्रवार को संपन्न हो गया। इस आयोजन में दो दिन में एक लाख से अधिक स्टूडेंट्स, पेरेन्ट्स, फेकल्टीज व आमजन शामिल हुए। दूसरे दिन का कार्यक्रम झालावाड़ रोड स्थित साकार कैम्पस के सामने मैदान में हुआ। कार्यक्रम में स्वामी घनश्यामाचार्य महाराज ने हम शिक्षा से डॉक्टर व इंजीनियर तो बन सकते हैं लेकिन अच्छा इंसान बनना है तो संस्कारित होना जरूरी है। हम संस्कारों से ही परिवार, समाज और देश का महत्व समझते हैं। ज्ञान ऐसी पूंजी है जिसे कोई चुरा नहीं सकता, जिसका कोई बंटवारा नहीं कर सकता। संस्कार ही हैं जो हमारे जीवन का मार्गदर्शन करते हैं, हमारे चरित्र को निर्मल रखते हैं, हमें कर्तव्यपरायणता की याद दिलाते हैं। छात्रों को पंच लक्ष्ण का ध्यान रखना होगा। काग चेष्ठा, बको ध्यानम, श्वान निंद्रा, अल्पहारी व गृहत्यागी अर्थात एक विद्यार्थी को कौए की तरह चेष्टावान और बगुले की तरह एकाग्र होना 8चाहिए। श्वान के समान संतुलित नींद लेनी होगी और सात्विक आहार लेना चाहिए और घर का मोह त्यागते हुए लक्ष्य के प्रति समर्पित हो जाएं। सात्विक आहार के साथ जो विद्या ग्रहण करते हैं, वही लंबे समय तक आपके पास रहती है। कार्यक्रम में एलेन परिवार की मातुश्री कृष्णा देवी मानधना, निदेशक गोविंद माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, नवीन माहेश्वरी व बृजेश माहेश्वरी मौजूद रहे।
शास्त्रीय गायिका सूर्या गायत्री ने गुरुवंदना प्रस्तुत की तथा एलेन के पूर्व छात्र पीयूष पंवार ने देशभक्ति गीत भी गाए। एमएसीटी जज राजेंद्र काछवाला, पोस्को एक्ट जज अशोक चौधरी, हाड़ौती विकास मोर्चा के संरक्षक राजेंद्र सांखला भी इस दौरान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महाराज स्वामी जी घनश्यामाचार्य जी ने एलेन के ब्रोशर का विमोचन किया।