कोटा। कैथून और सांगोद में निकाय चुनाव के लिए शनिवार को बंपर वोटिंग हुई। मतदान के लिए लोगों में गजब का उत्साह नजर आया। सुबह सात बजे से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाता पहुंच गए। वहां लंबी लाईने लग गई। बुजुर्ग, महिलाओं, युवाओं ने जमकर वोटिंग की। कैथून में 86.94 और सांगोद में 79.42 प्रतिश्त मतदान हुआ। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।