नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नेशनल हेराल्ड मामले में आयकर अपीलीय प्राधिकरण के कल के फैसले को लेकर कांग्रेस और गांधी परिवार पर आज करारा हमला किया और कहा कि कांग्रेस में कारोबार और परिवार साथ साथ चलते हैं तथा उस पर राजनीति का कलेवर चढ़ा रहता है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, कांग्रेस में परिवार और व्यापार साथ साथ चलते हैं तथा उसके ऊपर राजनीति का कलेवर चढ़ा होता है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार का आयकर अपीलीय प्राधिकरण का बहुत बड़ा फैसला आया है जिसमें एक बार फिर से यह साबित हो गया है। प्राधिकरण ने नेशनल हेराल्ड मामले में बहुत तल्ख टिप्पणियां की हैं। प्रसाद ने कहा कि 2008 में कांग्रेस ने बंद हो गये अखबार की प्रकाशक कंपनी एसोसिएट जर्नल को 90 करोड़ रुपए का ऋण देकर उसकी 2000 करोड़ रुपए की देशव्यापी संपत्ति को एक नयी कंपनी यंग इंडिया के माध्यम से हथिया लिया था। यंग इंडिया में 70 प्रतिशत शेयर सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के पास थे। जबकि सुमन दुबे एवं सैम पित्रोदा के पास बाकी के शेयर थे। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार से यंग इंडिया ने कहा था कि कंपनी देश के नौजवानों को धर्मनिरपेक्षता एवं देशभक्ति की प्रेरणा देने का काम करेगा। इसलिए आयकर माफ कर दिया जाए।