कोटा। सेन्ट्रल जेल में बंद एक कैदी की बीमारी की हालत में न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। मामले के अनुसार भवानी शंकर चार महिने से जेल में बंद था। भवानी शंकर को अस्थमा रोग के चलते एमबीएस अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया था, उसकी हालत को देखते हुए उसे न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया था। भवानी शंकर शुक्रवार रात को ही रेफर होकर कैदी वार्ड में आया था। सुबह अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंमागा खड़ा कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाईश की। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।