कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय के छात्रसंघ सचिवालय के उदघाटन को लेकर विरोध हो गया। छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित कुमार ने इसका उदघाटन बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां से करवाया और उदघाटन के बाद संबोधन का कार्यक्रम दूसरे स्थान पर विरोध के चलते हुआ। इस संबध में कॉलेज प्राचार्य की तरफ से भी एसपी को सुरक्षा के बंदोबस्त के लिए लिखा था। उदघाटन बिना अनुमति और सतीश पूनियां से करवाने के विरोध में उपाध्यक्ष शिवांशु गौत्तम ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जाकर एक कुत्ते से फीता कटवाया और विरोध जताया।