कोटा। मर्दानी 2 फिल्म के ट्रेलर पर शहर के लोगों के विरोध पर मंत्री शांति धारिवाल ने कहा कि अगर लोगों को या हमे पहले यह पता होता कि कोटा का नाम खराब किया जा रहा है तो शूटिंग ही नही होने देते। वहां तक तो हमारे हाथ में था। लेकिन अब मामला केन्द्र के हाथ में है। लोगों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला से भी मांग की है। उन्हें इसे देखना चाहिए और अगर कोटा के नाम को बदनाम किया जा रहा है तो उस पर एक्शन करवाना चाहिए। हमे तो शूटिंग के समय पता लग जाता कि शहर का नाम खराब किया जा रहा है तो शूटिंग को रुकवा देते।