संदेश न्यूज,कोटा। शहर में पुलिस अधिकारी यातायात नियमों के पालन की अपील करते नजर आते है। शहर के ज्यादातर चौराहों पर और बिना प्वार्इंट के भी यातायात पुलिसकर्मी वाहनचालकों के चालान काटने के लिए तैयार खड़े रहते है। बिना हेलमेट,तीन सवारी समेत अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर आम आदमी को यातायात पुलिस पकड़कर चालान बनाती है, कई बार झगडे तक की नौबत भी आ जाती है। लेकिन शायद यह नियम वर्दी वालों पर यानी की पुलिस पर लागू नही होते। वह तीन सवारी भी जा सकते हैं और बिना हेलमेट के भी जा सकते है। उन्हें देखकर आम लोगों को चालान काटने के लिए लपकने वाले पुलिसकर्मी मुंह घुमा लेते है। यह नजारा है कोटा शहर के गुमानपुरा क्षेत्र में इन्द्रागांधी सर्किल के पास का। बाइक पर साफ नजर आ रहा है कि तीन सवारी बाइक पर है,जिनमें दो महिला पुलिसकर्मी शामिल है। आगे एक छोटा बच्चा भी बैठा हुआ है।