नई दिल्ली। अरुणाचल पूर्व के सांसद तापीर गाओ ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि चीन अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सीमा में 50-60 किलोमीटर तक घुसपैठ कर चुका है और यदि उसे नहीं रोका गया तो राज्य में दूसरा डोकलाम बन जायेगा। भारतीय जनता पार्टी सांसद गाओ ने शून्यकाल के दौरान सदन में यह मुद्दा उठाते हुये कहा कि जब-जब देश के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, राष्ट्रपति अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पर गये हैं, चीन ने संवाददाता सम्मेलन बुलाकर खुलेआम उसका विरोध किया है। हमारी ओर से चीन के दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए जवाबी तंत्र नहीं है। उन्होंने कहा चीन 50-60 किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा कर चुका है। कहीं दूसरा डोकलाम होगा तो वह अरुणाचल प्रदेश में होगा।