शाजापुर। सितंबर में हुई भीषण बारिश के दौरान गांधी सागर डैम के गेट खोलने के मामले में मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने पहली बार माना की बांध के गेट यदि समय रहते नही खोले जाते तो इसके फूटने का खतरा बढ़ गया था और यदि ये फूट जाता तो राजस्थान स्थित रावतभाटा परमाणु ऊर्जा संयंत्र में पानी घुस जाता। इससे रेडिएशन फेल सकता था और यह हादसा रूस में चेर्नोबिल परमाणु हादसा जैसा हो जाता।