नई दिल्ली। भारत-नेपाल सीमा समेत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मंगलवार की शाम मध्यम दर्जे के भूकंप के झटके महसूस किये गये। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक करीब 19.30 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गयी। भूकंप का केंद्र नेपाल में सेती नदी के किनारे स्थित दिपायल सिलगाधी क्षेत्र में रहा।