संदेश न्यूज,कोटा। डकनिया अंडर ब्रिज के पास गुरुवार सुबह एक युवती का एक्सीडेंट हो गया। युवती फिजा अपने भाई के साथ स्कूटी से जा रहीं थी। अचानक गड्ढे में अगला टायर जाने पर दोनों भाई बहन गिर गए। दोनों चोटिल हो गए। भाई, लोगो से मदद के लिए पुकारता रहा लेकिन कोई मदद को आगे नही आया। इसी बीच ऑटो चालक गिरीश वैष्णव ने हादसा देखा। देखते ही फौरन दोनों भाई बहन को अपने आॅटो में बैठाया और मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल पहुंचाया। फिजा मंसूरी की सीधे हाथ की हड्डी दो जगह से टूट गई है। फिजा मंसूरी गत्ता फेक्ट्री जेके नगर निवासी है। इस मदद के लिए कोटा आॅटो यूनियन के अध्य्क्ष अनीस राईन ने गिरीश वैष्णव को माला पहना कर सम्मान किया।