संदेश न्यूज,कोटा। कोटा में पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामला केशोरायपाटन से भाजपा विधायक चंद्रकांता मेघवाल की शिकायत पर हुआ है। हालांकि मामला पुराना है जिसमें जांच के बाद मामला दर्ज किया गया है। करीब डेढ़ साल पहले टैगोर हॉल ेंम मीटिंग के दौरान तत्कालीन कोटा उत्तर स ेभाजपा विधायक प्रहलाद गुंजल और भाजपा की ही विधायक चंद्रकांता मेघवाल के बीच कहासुनी हो गई थी। दोनों ने ही एक दूसरे के खिलाफ अपशब्द कहे थे। इसके बाद विधायक चंद्रकांता ने नयापुरा थाने में परिवाद दिया था। सभा मे अभद्रता करने एवं जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी गई थी। परिवाद प्राप्त होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु की। जांच में विधिक राय ली गई और उसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया। मामले में मेघवाल की ओर से एससी एसटी आयोग में भी शिकायत की गई थी। आयोग भी पुलिस से बार बार जवाब मांग रहा था। मामला दर्ज कर सीआईडी सीबी को भेजा गया है।