संदेश न्यूज। कोटा. नगर पालिका चुनाव परिणाम के बाद पालिकाध्यक्ष पद के नामांकन के लिए गुरुवार को अंतिम तिथि थी। अंतिम दिन दो नामांकन आए। पालिकाध्यक्ष के लिए कांगे्रस की ओर से वार्ड 19 से जीती वर्तमान पालिकाध्यक्ष आईना महक पर फिर से दांव खेला गया है। वहीं भाजपा की ओर से वार्ड 9 से जीते मोहम्मद निजाम ने नामांकन दाखिल किया है। भाजपा प्रत्याशी निजाम का दावा है कि कांगे्रस से अध्यक्ष प्रत्याशी आईना महक के खिलाफ कैथून थाने में धारा 420, 120-बी में आपराधिक मुकदमा दर्ज है, जिसको आईना ने छुपाकर झूठे शपथ पत्र प्रस्तुत किए गए हैं। कैथून पालिका चुनाव में कांगे्रस की कमान संभाले प्रदेश सचिव नईमुद्दीन गुड्डू ने कहा कि आवेदन पत्र में साफ लिखा है कि जिस मुकदमे में 5 साल की सजा का प्रावधान हो, चालान पेश हो चुका हो या मजिस्टेÑट सारांश सुना चुके हों, ऐसे मुकदमे का उल्लेख करना था, रिटर्निंग अधिकारी को जिला पुलिस अधीक्षक से प्रमाणित मुकदमे की प्रति पेश कर दी थी, उस प्रति में यही उल्लेख था कि मामले की जांच प्रक्रियाधीन है, इसलिए उस मुकदमे का आवेदन में उल्लेख नहीं किया गया। वहीं रिटर्निंग अधिकारी मोहन लाल प्रतिहार ने कहा कि शुक्रवार को सुबह 10 बजे से आपत्तियां लेना शुरू करेंगे, दोपहर 3 बजे तक उसकी जांच कर स्पष्ट करेंगे, आपत्ति सही होगी तो आगे की कार्रवाई करेंगे। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 23 को नामांकन वापसी और उसके बाद उसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाएगा। 26 नवंबर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा। उसके बाद परिणाम घोषित होगा।