संदेश न्यूज,रटलाई। थाना क्षेत्र के वाजिंदपुरा गांव के समीप जंगल मे गुरुवार शाम को नकाबपोश अज्ञात बाईक सवार तीन लोगों द्वारा लूट की वारदात के मामले में पुलिस ने पूरी कहानी का खुलासा कर दिया। जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी,एसएचओ धर्माराम चौधरी ने बताया कि पुलिस अनुसंधान मे पता चला कि फरियादी नंदलाल ने अपने ऊपर चढ़े कर्जे से बचने के लिए लूट की झूठी वारदात कही कहानी रची थी। एसपी ने बताया कि नकाबपोश लोगों द्वारा एक युवक से 285000 हजार की लूट की सूचना मिलने पर जिलेभर मे नाकाबंदी करवाई। तथा लूट की वारदात का खुलासा करने के लिए टीमों का गठन किया गया। जांच में सामने आया कि फरियादी ने जीरापुर हाट मे कोई भैंस नही बेची तबकि उसने लूटी गई रकम भैंस बेचकर लाने की बात कही थी। इसके अलावा तकनीकी अनुसंधान किया गया। फरियादी के आचरण व हरकतों से पुलिस का शक फरियादी पर गहराता चला गया। सख्ती से पूछताछ करने पर स्वयं के द्वारा ही लूट की झूठी कहानी रचने का सच उसी ने उगल दिया।