संदेश न्यूज,कोटा। अभय कमांड सेंटर की मदद से एक युवती को उसका खोया बैग मिल गया। केशवपुरा सेक्टर चार निवासी अर्ची शर्मा हाल पोरबंदर गुजरात शनिवार सुबह ट्रेन से कोटा पहुंची। स्टेशन वह ऑटो में सवार हुई। इस दौरान उनका बैग ऑटो में ही रह गया। ऑटो में सात हजार रुपए व शादी के सामान रखे हुए थे। अर्ची ने पुलिस की मदद ली। अभय कमांड सेंटर की टीम ने तकनीक की मदद से शहर के सभी फुटैज खंगाले और ऑटो को तलाश कर युवती का बैग बरामद किया। टीम ने युवती को बैग सुपुर्द कर दिया।