संदेश न्यूज,कोटा। कोटा नगर निगम महापौर महेश विजय ने शनिवार को पांच साल के बोर्ड की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान उन्हे तीखे सवालों से भी रुबरु होना पडा। महापौर महेश विजय ने दुबारा महापौर पद के चुनाव को लेकर कहा कि वे चाहते हैं कि कोई नया व्यक्ति इस पद पर बैठे। हालांकि अगर पार्टी उन्हें आदेश देगी कि आगे कुआ है और तुम्हे वहां जाना है तो मैं महापौर के लिए चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने को तैयार हूं। महापौर महेश विजय ने बातों बातों में महापौर पद को कुएं के समान बता दिया।