संदेश न्यूज। कोटा.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को मर्दानी-2 फिल्म के सिलसिले में फिल्म निर्माताओं से बात की। बातचीत के दौरान बिरला ने कहा कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से कोटा शहरवासियों में नाराजगी है। इस संबंध में कई संगठनों ने उन्हें ज्ञापन भी दिए हैं, जिनमें कहा गया कि फिल्म में शैक्षणिक नगरी कोटा की छवि बिगाड़ने की कोशिश की गई है। बिरला ने निर्माताओं से कहा कि फिल्म में ‘सत्य घटना पर आधारित’ वाक्य तथा कोटा का नाम हटाया जाना चाहिए। इस पर निर्माताओं ने कहा कि कोटा के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए फिल्म से पहले किया जाने वाला दावा ‘सत्य घटनाओं पर आधारित’ हटा लिया जाएगा। इसके स्थान पर ‘काल्पनिक घटनाओं पर आधारित’ वाक्य लिखा जाएगा। जहां तक ‘कोटा’ के नाम की बात है तो कुछ तकनीकी समस्याएं आ सकती हैं। इस पर बिरला ने कहा कि फिल्म से कोटा का नाम भी हटाया जाना चाहिए। इस संबंध में जल्द ही संबंधित मंत्रालय से भी बात की जाएगी।