संदेश न्यूज,जयपुर। सांभर झील में फ्लू की आशंका में 10 हजार से ज्यादा परिंदों की जिन लाशों को गाड़ा जा चुका है उनके पूरी तरह से डिस्पोजल करने का फैसला सरकार को करना है लेकिन अब तक नही हो पाया। फिलहाल फ्लू के बजाए बॉटूलिज्म बीमारी का नाम सामने आने के बाद एक्सपर्ट ने परिंदों की लाशों को जलाने की नसीहत दी थी। शुक्रवार को सांभर झील का दौरा कर आए बीकानेर वेटरनरी कॉलेज के वीसी डॉ. विष्णु शर्मा ने भी यही सलाह दी है। लेकिन जो गाड़े जा चुके हैं, उनके किसी तरह से कुत्तों, बिज्जू, गिद्ध और अन्य कारणों से संपर्क में आने का डर है। इस पर निर्णय नहीं लिया जा सका है। उधर, सांभर झील में शनिवार को भी झील से 273 परिंदों की लाशें निकाली गई। वहीं 300 से ज्यादा परिंदे अभी भी परवाज भरने के इंतजार में भर्ती (रेस्क्यू) हैं। जहां एक-एक परिंदों की सुरक्षा का सवाल है, वहां पर अभी भी इतनी तादात में लाशें मिलना पक्षी प्रेमियों में हलचल मचाए हुए हैं। उधर बरेली से आई रिपोर्ट में केवल बीमारी पर मुहर लगी है। मौत के ग्राफ को रोकना चैलेंज बना हुआ है।