संदेश न्यूज। कोटा. कैथूनीपोल थाना क्षेत्र में मोबाइल पर गेम खेलने से मना करने पर एक किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने परिजनों के नहीं चाहने पर शनिवार को बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि श्रीपुरा कोलीपाड़ा निवासी पंकज कुमार (16) पंखे पर बनाए रस्सी के फंदे पर लटक गया।
यह भी पढे: फ्लाईओवर से गिरी कार, देखे वीडियो
सुबह पंकज के नहीं उठने पर नानी ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खुलने पर नानी ने पड़ोसियों को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तो पंकज फंदे पर लटका नजर आया। पड़ोसियों ने पंकज को तुरंत एमबीएस अस्पताल पहुंचाया। यहां जांच कर डॉक्टरों ने पंकज को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि पंकज मूलरूप से मध्यप्रदेश भानपुरा का रहने वाला था। पंकज की मां ने भी जलकर और पिता ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद पंकज को उसके नाना-नानी अपने यहां कोटा ले आए। करीब 10-12 सालों से पंकज कोटा में रह रहा था। मामले में यह बात सामने आ रही है कि उसे मोबाइल गेम खेलने से टोका था। इस बात को लेकर वह नाराज हो गया।