संदेश न्यूज। कोटा के कोटडी चैराहे के ट्राफिक पोइंट पर तैनात होमगार्ड पर एक बाइक सवार युवक ने मारपीट का आरोप लगाया है। युवक ने परिजनों के साथ गुमानपुरा थाने पहुंच कर मामले की शिकातय देने की बात कही है। लाडपुरा निवासी युवक विशाल ने आरोप लगाया कि वह कोटडी चैराहे से गुजर रहा था। हेलमेट नहीं पहनने पर ट्रेफिक पुलिसकर्मी ने ढाई हजार रूपए का चालान बनाने की बात कही। युवक विशाल उस समय बोरखेडा जा रहा तो एक पुलिसकर्मी ने उसे भी बोरखेडा छोडने की बात कही। युवक ने छोडने से मना कर दिया। इस पर एक जवान जबरदस्ती उसकी गाडी लेकर चला गया। घबराकर युवक विशाल भागने लगा तो पुलिसकर्मियों ने उसे पकडकर हाथ मरोड दिया जिससे उसके हाथ की अंगुली मे फे्रक्चर हो गया। पुलिसकर्मियों ने बाद में थाने से गाडी भी बुलवाई। युवक का आरोप है कि गाडी में भी उसके साथ मारपीट की गई और बिना चालान बनाये छोड दिया गया। हालांकि युवक के आरोपों की पुष्टि के लिए कोटडी चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों से जानकारी लेनी चाही लेकिन वहां किसी ने कुछ नही बताया।