संदेश न्यूज,कोटा। स्वायत्त शासन विभाग ने नगर निगम कोटा, जयपुर और जोधपुर में प्रशासक नियुक्त कर दिए है। 25 नवंबर को इन तीनों नगर निगम में निर्वाचित बोर्ड का कार्यकाल खत्म हो गया है। ऐसे में यहां प्रशासक नियुक्त किए गए है। तीनों ही जिलों में दो निगम कर दिए गए है। ऐसे में कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण नगर निगम में आयुक्त वासुदेव मालावत को प्रशासक नियुक्त किया गया है।