संदेश न्यूज,कोटा। कोटा के एमबीएस अस्पताल में एक बार फिर कथित तौर पर आत्मा को ले जाने का खेल नजर आया। एक मृतक की कथित तौर पर आत्मा लेने के लिए परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे और परिसर में तंत्र मंत्र करने लगे। तालेडा निवासी पुरुषोत्तम का कोटा में एक्सीडेंट हो गया था। जिसकी एमबीएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने किसी भोपे से पूछा तो उसने बताया कि पुरुषोत्तम की आत्मा भटक रही है और वह उसी आत्मा को कथित तौर पर लेने पहुंच गए। चौंकाने वाली बात यह है कि विज्ञान के इस युग में अस्पताल में ही तंत्र मँत्र का खेल चल रहा है।