संदेश न्यूज,कोटा। एमबीएस अस्पताल में भर्ती मां से मिलने आये छोटे बेटे के साथ बडे भाई ने मारपीट कर दी। एमबीएस अस्पताल के चौकी पुलिसकर्मियों ने बीचबचाव किया। सामने आया है कि दोनों भाई अलग रहते है और मां बडे भाई के साथ रहती है। जहर खाने की वजह से उसे एमबीएस में भर्ती करवाया गया। जहां छोटा बेटा मधुसूदन मिलने गया था। जहां उसके बड़े भाई ने उसके साथ मारपीट कर दी।