एजेंसी। मुंबई. शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद मंगलवार शाम को मुंबई के एक होटल में शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस और कुछ छोटे दलों की संयुक्त बैठक में ‘महाविकास अघाड़ी’ गठबंधन का औपचारिक गठन हुआ। उद्धव ठाकरे नवगठित महाविकास अघाड़ी का नेता चुना गया। अब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में गठबंधन में शामिल दलों के नेता राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर सरकार बनाने का औपचारिक दावा पेश करेंगे। उद्धव ठाकरे फिलहाल विधायक नहीं हैं। यदि वह मुख्यमंत्री बनते हैं तो 6 महीने के भीतर ही उन्हें विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य बनना जरूरी होगा।
उद्धव ठाकरे 1 दिसंबर को मुंबई के शिवाजी पार्क में एक भव्य समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगे। उनके साथ कांग्रेस और एनसीपी से एक-एक नेता उप मुख्यमंत्री पद की भी शपथ ले सकते हैं। एनसीपी की तरफ से जयंत पाटिल और कांग्रेस की तरफ से बालासाहेब थोराट उप मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना है।