संदेश न्यूज़। कुन्हाड़ी थाना इलाके में एक हॉस्टल विवाद के चलते कुन्हाड़ी थाना पुलिस के पुलिसकर्मी द्वारा महिला के साथ क्रूरता पूर्ण व्यवहार करने के मामले में चार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। थाने के सब इंस्पेक्टर मोहनलाल, कॉन्स्टेबल गीता,कॉस्टेबल शारदा और कॉन्स्टेबल भरत राज को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक भगवत सिंह को सौंपी गई है। इस मामले की शिकायत यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल तक भी पहुंची थी और हाड़ोती विकास मोर्चा के राजेंद्र सांखला समेत अन्य पदाधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई की मांग भी की थी।