सन्देश न्यूज। कोटा. कैथून नगर पालिका उपाध्यक्ष चुनाव में बुधवार को कांग्रेस के प्रत्याशी हरिओम पुरी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। वहीं बीजेपी की ओर से किसी भी प्रत्याशी का नामांकन दाखिल नहीं करवाया गया है। हरिओम पुरी को प्रदेश कांग्रेस सचिव नईमुद्दीन गुड्डू और कांग्रेस नेता अनिल आनंद पालिका उपाध्यक्ष चुनाव के लिए लेकर पालिका भवन में पहुंचे। उन्होंने पुरी का नामांकन दाखिल करवाया। निर्धारित समय तक भाजपा की ओर से कोई भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। इसके बाद रिटर्निंग अधिकारी मोहनलाल प्रतिहार ने उपाध्यक्ष पद के लिए हरि ओम पुरी को निर्वाचित घोषित कर दिया।