संदेश न्यूज,कोटा। कोटा में आए दिन बस्तियों में मगरमच्छ नजर आ रहे है। जिसके चलते कई इलाकों में डर का माहौल है। बजरंग नगर के गोपाल बिहार में एक बार फिर से मगरमच्छ देखे गए। स्थानीय लोगों ने वन विभाग व निगम की टीम को रेस्क्यू के लिए सूचना दी। इस क्षेत्र में पिछले महिनों में कई बार मगरमच्छ निकल चुके है। यहां नाले में अतिक्रमण के चलते पानी का बहाव आगे नही जा रहा है। मगरमच्छ भी नाले के जरीये बस्ती तक पहुंच रहे है। जिससे यहां के रहवासियों में भय है।