संदेश न्यूज। कोटा की एटीएस यूनिट ने सेना और भारत सरकार के फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एटीएस एवं एसओजी) अनिल पालीवाल ने बताया कि पिछले कुछ समय से करौली जिले के हिण्डौन सिटी कस्बे एवं आस-पास के गांवों में संगठित गिरोह द्वारा भारतीय सेना एवं भारत सरकार के गोपनीय दस्तावेज फर्जी तरीके से तैयार करने के साथ ही फर्जी आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं बोर्ड की मार्कशीट एवं प्रमाण पत्रों में हेराफेरी करके फर्जी दस्तावेज तैयार करने की सूचना मिली थी।
यह भी पढे: कोटा में महिला पर चाकू से हमले का वीड़ियो,देखे फुटेज
इस पर पुलिस एटीएस के कोटा इकाई के एक दल ने हिण्डौन एवं उसके आस-पास के गांवों में करीब डेढ़ महीने तक गोपनीय रूप से गुप्त सूचनाएं जुटाई। उन्होंने बताया कि सूचना की पुष्टि होने पर जिला पुलिस के सहयोग से आज हिण्डौन नई मण्डी के सामने स्थित चामुंडा कॉम्पलेक्स में शांतिनाथ कम्प्यूटर शॉप के संचालक शैलेश जैन (38) और सहीराम सिंह (34) को गिरफ्तार कर उनसे सेना की फर्जी डिस्चार्ज डायरियॉ, भारतीय सेना की सील मोहरें, सेना के आईडी कार्ड बरामद किए। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्कूलों की रबर स्टॉम्प, मार्कशीटें बरामद की गर्इं।