सन्देश न्यूज। कोटा. मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के मशाल पुरा रेंज में ग्रामीणों ने धारदार हथियारों से टाइगर रिजर्व की सुरक्षा में तैनात होमगार्डों का हमला कर दिया। हमले में एक होमगार्ड फसाहत हुसैन गंभीर घायल हो गया। जिसको झालावाड़ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। होमगार्ड फसाहत हुसैन ने मण्डावर पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह मशालपुरा में झर चौकी पर ड्यूटी पर था। इसी दौरान मशालपुरा निवासी राम दयाल गुर्जर और घनश्याम गुर्जर सहित दो अन्य अज्ञात बदमाशों ने गंडासियो से हमला कर दिया। जिससे उसके कंधे, हाथ, पैर सहित शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोट लगी है। हमले में बीच बचाव करने आए अन्य गार्डों के साथ भी मारपीट की गई। उपवन संरक्षक टी मोहनराज को मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया, इसके अस्पताल पहुंचकर घायल की कुशलक्षेम पूछी। इधर मण्डावर पुलिस ने मामले की नामजाद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए मंडावरा में दबिश दी है।