संदेश न्यूज,कोटा। एक मां को अपने बेटे से मिलने के लिए 22 किलोमीटर का सफर तय कर कोटा पहुंचना पड़ा। बेटे को देख मां की आंखो से आंसू छलक पडे। 12 नवम्बर की देर रात भीमगंजमण्डी थानाधिकारी हर्षराज खरेड़ा को सामाजिक कार्यकर्ता यूसुफ ने किसी लावारिस अवस्था में युवक की सूचना दी थी।
यह भी पढे- कोटा में महिला पर चाकू से हमले का वीड़ियो,देखे फुटेज
सूचना के आधार पर अपना घर आश्रम में लावारिस स्थिति में लाए गए युवक राजीव मियां को प्रवेश दिया गया था। उसके परिजन अब उसे लेने कोटा पहुंचे। युवक राजीव मियां के चाचा कानू मियां ने बताया कि राजीव मियां पूर्व में सऊदी अरब में जॉब करता था जॉब छूटने पर मानसिक तौर पर अस्वस्थ रहने लगा। 29 अक्टूबर को अगरतला (त्रिपुरा) अपने घर से बिना कहे निकल गया और 15 दिन तक भटकने के बाद कोटा पहुंचा। जहां कोटा शहर पुलिस ने युवक को अपना घर आश्रम में प्रवेश दिलाया।