संदेश न्यूज,कोटा। ग्रामीण क्षेत्र के बूढ़ादीत में स्कूल में पढ़ने गई 14 वर्षीय छात्रा लापता हो गई। जिसकी तलाश में परिजन भटक रहे है। 6 नवंबर को छात्रा मनीषा स्कूल में पढ़ने के लिए गई थी। वह दोपहर बारह बजे तक स्कूल में ही थी लेकिन बाद में वह घर नही पहुंची। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नही लगा। परिजनों ने इलाके के दो युवकों पर भी संदेह जताया है और शिकायत दी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही। इधर, पुलिस के अनुसार मामले में जांच की जा रही है। किशोरी को दस्तियाब करने के पूरे प्रयास किए जा रहे है। परिजनों ने जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से भी कार्रवाई की गुहार लगाई।