संदेश न्यूज,कोटा। शहर के भीमगंजमंडी इलाके में एक युवक पर दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बदमाश फैजल और नावेद ने रोहित नामक युवक पर फायरिंग की। दिनदहाडेÞ हुई फायरिंग में रोहित निशाना चूकने से बाल बाल बच गया। वारदात दानमल के अहाते की है। फायरिंग से इलाके के लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।