नई दिल्ली. सरकार ने राजमार्गों पर टोल के भुगतान के लिए फास्टैग की व्यवस्था को अनिवार्य करने की तिथि 15 दिसंबर तक बढ़ा दी है। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने पहले इसे 1 दिसंबर से अनिवार्य करना तय किया था। लेकिन शुक्रवार को मंत्रालय की ओर से कहा गया कि आमजन को फास्टैग प्राप्त करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा। इसी क्रम में अब फास्टैग 15 दिसंबर से अनिवार्य होगा।