संदेश न्यूज,कोटा। सांगोद के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में आयोजित एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण के दौरान अपने को खुश करने के लिए शिक्षक नागिन डांस करने लगे। शिक्षिकाएं नागिन बन गई और शिक्षक बन गए सपेरे। शिक्षिका ने फन फैलाया तो गुरुजी ने भी मुंह से रुमाल रुपी बीन को जमकर बजाया। इस बीन पर नागिन बनी शिक्षिका ने फुंकारा तो बीन बजा रहे गुरुजी निढ़ाल हो गए। इसके बाद बीन दूसरे गुरुजी ने संभाल ली। अपने साथियों को रोकने की जगह दूसरे शिक्षक उनका वीड़ियो बनाते रहे। बाद में यह वीड़ियो वायरल हो गया।