संदेश न्यूज,कोटा। कॉमर्स कॉलेज में शुक्रवार को छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया। कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पुलकित के नेतृत्व में प्रदर्शन करने पहुंचे छात्रों ने तोडफोड की और स्टॉफ से अभद्रता की। इस दौरान छात्रों ने प्राचार्य आॅफिस गेट के ताला लगा दिया। प्राचार्या के लिए भी काफी अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके साथ ही उनकी कुर्सी को मेन गेट पर लटका दिया। छात्रसंघ अध्यक्ष ने तो धमकी भी दे दी कि अगर 30 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह नही हुआ तो कॉलेज का ऐसा हाल किया जाएगा कि सब याद रखेगें। एक छात्रसंघ अध्यक्ष का ऐसा लहजा छात्रसंघ अध्यक्ष की सोच के साथ उसके संगठन पर भी सवाल खडेÞ कर रहा है।