संदेश न्यूज,कोटा। कोटा के नए अस्पताल में वेंटिलेटर के खराब होने से कई मरीज तोड़ रहे हैं दम ऐसा ही वाकया शुक्रवार देर रात को वेंटिलेटर के अभाव से एक बच्चे ने दम तोड़ दिया। कोटा के नए अस्पताल के शिशु रोग विभाग में शुक्रवार रात एक बच्चे का दम टूट गया। परिजन बच्चों को गंभीर हालत में लेकर अस्पताल पहुंचे थे लेकिन उसे वेंटिलेटर नहीं मिला। एंबू बैग से उसकी सांस लौटाने की कोशिश की गई लेकिन आखिरकार बच्चे का दम टूट गया जानकारी के अनुसार कैथूनीपोल निवासी नितिन सोनी को बुखार था। उसे परिजन 4 दिन पहले जेकेलोन अस्पताल लेकर पहुंचे थे लेकिन इस स्थिति में सुधार नहीं होने पर उसे गुरुवार को तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में उसे डेंगू हेमरेजिक फीवर पाया गया। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने पर नए अस्पताल के लिए रेफर किया गया। परिजन शाम को उसे इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। ऐंबू से उसकी सांस लौटाने की कोशिश की गई। उसके बाद आईसीयू में लगे वेंटिलेटर पर लेने की कोशिश की गई लेकिन वेंटिलेटर चालू नहीं हो सका। इसी के चलते कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गई।