नोहर। बीकानेर के नोहर में शनिवार को बोलेरो और ट्रक की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। बोलेरो में बाराती सवार थे जो पीली मंदोरी में हुई एक शादी से लौट रहे थे। घायलों में दो की हालत गंभीर है। मृतकों में एक नागौर तथा दो हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले हैं। हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। बोलेरो को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक वाहन को भगा ले गया। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने कुछ वाहन चालकों से पूछताछ भी की है। कुछ लोग हरियाणा के पीली मंदोरी में शादी में शामिल होकर बोलेरो से नेहरावाली ढाणी लौट रहे थे। इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था। रास्ते में नोहर भादरा मार्ग पर अपाला स्कूल के सामने बोलेरो एक अज्ञात वाहन से टकरा गई। आमने-सामने की भिड़ंत में बोलेरो आगे से क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 70 वर्षीय बनवारी लाल पुत्र नानक राम निवासी कुम्हारों की ढाणी, रावतसर, देवी लाल निवासी सरदारपुरा रावतसर तथा लालचंद निवासी गोडिया जिला नागौर की मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हुए हैं जिनमें दो की हालत गंभीर है।