संदेश न्यूज। कोटा. भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक भवानीसिंह राजावत के कहा है कि शिवसेना की नींव ही हिंदूवादी विचारधारा को लेकर डाली गई थी और आजादी के बाद वर्षों से शिवसेना और भाजपा समन्वय के आधार पर राजनीति में आगे बढ़ते रहे। अब प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर आंशिक सफलता हासिल करने वाली शिवसेना की सत्ता की भूख इतनी बढ़ गई कि उसने कांग्रेस से हाथ मिला कर बाला साहब ठाकरे के विचारों और सपनों को मुंबई के शिवाजी पार्क में ही दफन कर दिया। जहां बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि देने की जगह मुख्यमंत्री बने उद्धव ठाकरे ने तिलांजलि दे दी। विधायक राजावत ने कहा कि लोगों ने भाजपा और शिवसेना को सत्ता में बैठने का स्पष्ट जन आदेश दिया, तीनों दलों की लंगड़ी सरकार का भविष्य क्या होगा यह तो आने वाला समय बताएगा लेकिन इस फैसले के खिलाफ अभी से ही शिवसेना के हजारों समर्थक शिव सैनिक पार्टी से बगावत कर चुके हैं। 50 वर्षों में कांग्रेस के अन्याय और अत्याचार के खिलाफ बाल ठाकरे ने शिवसेना का निर्माण किया। वे कल्पना भी नहीं कर सकते थे कि एक दिन उनकी संतानें उनके सपनों को चकनाचूर कर देंगी।