संदेश न्यूज,टोंक। प्रदेश के टोंक जिले के अलीगढ़ थाना इलाके में छह साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या करने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद हत्यारे ने बच्ची के शव को सूनसान इलाके में झाड़ियों में फेंक दिया। सूचना मिलने पर एसपी आदर्श सिद्धू सहित अन्य पुलिस अधिकारी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंचे। मौके पर शराब की बोतल भी मिली। बच्ची के गले पर बेल्ट बंधा हुआ मिला है। छह वर्षीय बालिका अपने मामा के पास रहती थी। शनिवार को स्कूल से घर लौटने के बाद दोपहर करीब 3 बजे बच्ची अचानक लापता हो गई। शाम 7 बजे तक बच्ची घर नहीं लौटी। तब उसके ननिहाल पक्ष को चिंता हुई। तब उसकी खोजबीन शुरू की। बच्ची के गायब होने पर गांव वाले भी इकट्ठा हो गए। रविवार को गांव से करीब तीन सौ मीटर दूर सूनसान जगह पर झाड़ियों में बच्ची का शव मिला। तब ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। मामले की जांच में स्पेशल टीम को लगाया गया है।