संदेश न्यूज,कोटा। गुमानपुरा थाना पुलिस ने फायरिंग के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया है। एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि 25 नवंबर को बंगाली कॉलोनी में तपन विश्वास पर देशी कटटे से फायरिंग की गई थी। जिसमें वह बाल बाल बच गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को सोहेल खान, सोनू सिंह और मोनू उर्फ घोड़ा उर्फ बादशाह को गिरफ्तार किया। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त देशी कटटा और कारतूस के खोल बरामद किए गए है।