संदेश न्यूज। हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या की वारदात के आरोपियों में से एक मोहम्मद पाशा की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो सही है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी, लेकिन सोशल मीडिया पर बताया यही जा रहा है कि मोहम्मद पाशा को गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने जमकर पीटा था। इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है। गौरतलब है कि महिला डॉक्टर के हत्यारों को खुलेआम जलाने की मांग की जा रही है। ऐसे में महिला डॉक्टर के लिए इंसाफ मांगने वाले लोगों के लिए यह वीडियो सुकून भरा हो सकता है। लेकिन आरोपियों के साथ दरिंदगी ऐसी की थी कि इनको जितनी कड़ी सजा मिले वह कम होगी।